मुंबई में गणपति की धूम है. और गणपति के दरबार पर सितारों की हाजिरी जारी है. आज बॉलीवुड के हॉट कपल ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन माटुंगा के जीएसबी पांडाल पहुंचे. और बाप्पा की पूजाकर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर ऐश्वर्या के माता-पिता भी साथ में थे.