चीन का संकट बरकरार है लेकिन देश के भीतर इसे लेकर सियासी जंग बढ़ती ही जा रही है. आज BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बिना नाम लिए सोनिया और राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला. नड्डा ने आज एक बड़ा आरोप भी लगा दिया और कहा कि कांग्रेस सियाचिन ग्लेशियर भी दे देना चाहती तो वो तो सेना ने सियाचिन को बचा लिया. इसी मुद्दे पर दंगल कार्यक्रम में चर्चा के दौरान जेडीयू नेता अजय आलोक ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वंश से गद्दी मिल जाती है लेकिन बुद्धि नहीं मिलती. देखें वीडियो.
The situation at LAC with China is tense after twenty Indian Army personnel were killed in a fierce clash with Chinese troops in the Galwan Valley on 15 June. Meanwhile, politics over this issue is on fire. JDU leader Ajay Alok slammed Rahul Gandhi over Dynasty Politics. He said Dynasty Politics can give you the throne but not intelligence. Watch video.