गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बुर्का वाले बयान के खिलाफ कांग्रेस बेहद आक्रामक नजर आई. पार्टी की मीडिया सेल के अध्यक्ष अजय माकन पूरी तैयारी और आंकड़ों के साथ मीडिया के सामने आए और मोदी की टिप्पणियों पर जवाब दिया. माकन ने कहा, 'सांप्रदायिकता के नंगेपन से बेहतर है, सेक्युलरिज्म का बुर्का, जो देश को जोड़ता है.' उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार पर सवाल उठाने से पहले मोदी अपने गिरेबान में झांकें.