बॉलीवुड अभिनेता एजाज खान ने एक बार फिर से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. देश में गौरक्षकों की मारपीट की छिटपुट घटनाओं पर सवाल उठाते हुए एजाज ने कुछ अमर्यादित टिप्पणियां की हैं. तीन साल पहले भी उन्होंने नरेन्द्र मोदी के लिए खराब भाषा का इस्तेमाल किया था.