भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज सुबह चीन के लिए रवाना हो चुके हैं. डोभाल दो दिन की चीन यात्रा पर हैं. डोभाल को बीजिंग में ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में हिस्सा लेना है. 27 और 28 जुलाई को ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक है. उम्मीद की जा रही है कि वहां डोकलाम के मुद्दे पर भी कोई बातचीत हो सकती है. इस बीच चीन अपने मीडिया के ज़रिए ये भी कहलवा रहा है कि अजीत डोभाल के दौरे से भी डोकलाम पर चीन को झुकाया नहीं जा सकता है.