देश सूखे की समस्या से जूझ रहा है, देश में बिजली का संकट है. लेकिन ये सारी मुसीबतें हमारे और आपके लिए हैं. नेताओं के लिए तो ये मजाक के मुद्दे हैं. जिस महाराष्ट्र में अकाल से लोग बेहाल हैं, वहां के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार जो टिप्पणी करते हैं, वो आपत्तिजनक तो है ही, बेहद शर्मनाक भी. जब बयान पर बवाल मच गया, तो बड़े आराम से माफी भी मांग ली.