महाराष्ट्र मे अब से करीब साढे़ दस घंटे बाद ये तय हो जाएगा कि आखिर राज्य में सरकार एनसीपी की अगुवाई बनेगी या राज्य के हालात राष्ट्रपति शासन का संकेत देंगे. थोड़ी देर बाद एनसीपी की अहम बैठक शुरू होगी तो इधर दिल्ली में कांग्रेस माथापच्ची करेगी या आज क्या फैसला लेना है. तो उधर शिवसेना भी अपने विकल्पों को तलाश रही है. सुबह सुबह अजित पवार ने साफ कर दिया कि एनसीपी को कांग्रेस के फैसले का इंतजार है यानी सरकार को लेकर चाबी पवार ने कांग्रेस को थमा दी है.