एनसीपी विधायक दल ने कहा है कि अजित पवार इस्तीफा वापस लें. यह प्रस्ताव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की विधायक दल की बैठक में पास किया गया. बैठक के बाद विधायकों ने अपना मत जाहिर किया कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को अपना इस्तीफा वापस लेना चाहिए. हालांकि इस बैठक यह भी प्रस्ताव पास किया गाय कि अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष शरद पवार का होगा. जिस सिलसिले में पार्टी के विधायक शरद पवार से बात करेंगे.