जिस महाराष्ट्र में अकाल और सूखे से लोग बेहाल हैं, वहां के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार जो टिप्पणी करते हैं, वो आपत्तिजनक तो है ही, बेहद शर्मनाक भी है. एनसीपी प्रमुख और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने पुणे में आयोजित एक सभा में कहा कि जब पानी नहीं तो कहां से मिलेगा, बांध में पानी नहीं तो क्या करें. उन्होंने कहा कि भूख हड़ताल करने से पानी नहीं मिलेगा, क्या पानी-पानी करते हो. नदी में पानी नहीं है तो क्या पेशाब करें.