scorecardresearch
 
Advertisement

26/11 मुंबई हमला: क्या है कसाब के कलावा-हिंदू पहचान का सच?

26/11 मुंबई हमला: क्या है कसाब के कलावा-हिंदू पहचान का सच?

26/11 के मुंबई हमले (26\11 Mumbai Attack) पर पुलिस कमिश्नर रहे राकेश मारिया(Rakesh Maria) ने किताब (Let Me Say It Now) लिखी तो कसाब के कलावा और हिंदू पहचान दिखाने की इबारत जाहिर हो गई. किताब में पाकिस्तानी हिंदू आतंक की साजिश का खुलासा किया तो कांग्रेस-बीजेपी (Congress-BJP) वाले मोर्चे पर तैनात हो गए. आत्मकथा में मारिया ने लिखा है कि ISI और लश्कर(LeT) जेल में बंद कसाब को मारने की कोशिश में जुटे हुए थे क्योंकि वह इस हमले का मुख्य गवाह था और दाऊद इब्राहिम के गिरोह को उसे मारने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. देखें वीडियो.

Former Mumbai police commissioner Rakesh Maria in his memoir, Let Me Say It Now has claimed that the Lashkar-e-Taiba (LeT) had planned to project the 26/11 Mumbai terror attack as a case of Hindu terror and Pakistani terrorist Mohammed Ajmal Kasab to die as Bengaluru Samir Chaudhari. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement