अजमेर जिले के केकडी शहर में दीपावली के बाद अंगारों की होली खेली जाती है. परंपरा के तहत दिवाली के बाद केकड़ी शहर में शाम से लेकर देर रात तक चलता है पटाखों का तांडव. तस्वीरें देखिए किस तरह लोग बेखौफ होकर पटाखा जलाकर एक दूसरे पर उछाल रहे हैं. जरा सी असावधानी पर कपड़े में आग पकड़ सकती है. आंखों को नुकसान पहुंच सकता है. लेकिन स्थानीय लोगों में इस परंपरा को लेकर जोश इतना है कि वो जान जोखिम डालने में भी बाज नहीं आते. इस बार जिला प्रशासन ने पटाखा बेचने पर पाबंदी लगा दी थी लेकिन लोग फिर भी पटाखों का इंतजाम करने में कामयाब रहे.
After Diwali, people of Kekri city of Ajmer district, play Holi with sparks of crackers. The video shows people throwing burning crackers at each other, without any fear. Without the fear of getting hurt, people celebrate this tradition with much joy. Watch video.