राजस्थान के अजमेर में घूसखोरी का ऐसा रैकेट सामने आया है जो न कभी आपने सुना होगा और न देखा होगा. एसपी, एडिशनल एसपी और सीओ, सब घूसखोरी के इस रैकेट में हिस्सेदार थे. सबसे हैरानी की बात ये कि एसपी साहब को ईमानदारी के लिए इसी 26 जनवरी को राष्ट्रपति महोदय सम्मानित करने वाले थे.