scorecardresearch
 
Advertisement

अयोध्या केस: क्यों आग लगा रहे हैं जूनियर ओवैसी?

अयोध्या केस: क्यों आग लगा रहे हैं जूनियर ओवैसी?

अयोध्या फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आ चुका है. इस फैसले पर मुस्लिम पक्षकार एम सिद्दीकी ने पुनर्विचार याचिका दाखिल भी की है और जल्द ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी रिव्यू याचिका दायर करेगा. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि कयामत तक बाबरी मस्जिद रहेगी. चाहे वहां कुछ भी बने. वहां मस्जिद थी, है और रहेगी. देखें वीडियो.

All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) leader Akbaruddin Owaisi latest statement on Supreme Court Ayodhya verdict has sparked controversy. Owaisi said that mosque will always remain on that land. Jamiat Ulema-e-Hind has filed a review petition against the Supreme Court decision in Ayodhya case. All India Muslim Personal Law Board is also preparing to file a review petition. Watch video.

Advertisement
Advertisement