अखिलेश और डिंपल यादव का अफेयर चार साल तक चला. लंबी डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की. डिंपल यादव, लेफ्टिनेंट कर्नल एससी रावत की बेटी हैं. तीन बहनों में वे दूसरे स्थान पर हैं. दोनों की शादी को लेकर परिवार के कुछ लोग मान नहीं रहे थे, लेकिन अखिलेश ने सबको मनाकर ही दम लिया. 24 नवंबर 1999 को डिंपल और अखिलेश की शादी हुई. आज डिंपल, अखिलेश के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. अखिलेश और डिंपल की जब मुलाकात हुई तो अखिलेश 21 साल के थे और डिंपल 17 की. पहली ही मुलाकात में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे.