scorecardresearch
 
Advertisement

गाय लोन पर ब्याज माफ करेंगे- अखिलेश यादव

गाय लोन पर ब्याज माफ करेंगे- अखिलेश यादव

मिशन 2019 के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तैयारी शुरू कर दी है. अखिलेश ने पत्नी डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज में आज ई-चौपाल लगाई. इस दौरान उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब दिए. बीजेपी से डर के कारण सपा-बसपा के गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हम जनता को यह नहीं समझा पाए कि बीजेपी ने कितने गठबंधन किए हैं. अखिलेश ने इस दौरान कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो हम गाय लोन पर ब्याज माफ करेंगे. व्यापारियों के पक्ष में बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि हम दूध व्यापारियों को ऑन स्पॉट पैसे देंगे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि अब स्कूल में गरीब बच्चों के लिए दूध बंद हो गया है. वहीं दूसरे देशों से कैसे रिश्ते रखे जाएं, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हर देश से संबंध अच्छे रखने पड़ेंगे. कुछ पार्टियां नफरत फैलाने की कोशिश कर रही हैं. हमारा हमेशा मानना रहा है कि जितने भी देश हैं उनसे संबंध अच्छे हों.

Samajwadi Party president, Akhilesh Yadav has started gearing up for the General elections. Today, Akhilesh Yadav, in the constituency of his wife, organized an e-choppal. During his E-choppal, he answered many questions, asked by the audience. When asked about, if grand coalition is the result of fear of BJP, Akhilesh Yadav said that, we failed to make people understand, how many coalition BJP had done. Today, many parties have left BJP. He also said that, we are not against anybody, we are just walking on the path, which BJP has taught us.

Advertisement
Advertisement