सैफई महोत्सव को लेकर आलोचना झेल रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि युवाओं को मौका देने के लिए कार्यक्रम होता है, इसमें कोई बुराई नहीं. मीडिया पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि सलमान खान उत्तर प्रदेश के अस्पताल में गए वो तो किसी ने नहीं कवर किया. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि पूरे महोत्सव का खर्चा 7 से 8 करोड़ रुपये था और 300 करोड़ रुपये के खर्चे की रिपोर्ट छापने वाले माफी मांगें.