समाजवादी पार्टी में जारी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा. एक तरफ जहां मुलायम सिंह यादव ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की तो वहीं उसके जवाब में अखिलेश यादव ने भी अपनी ओर से एक नई लिस्ट जारी कर दी थी.आज मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव को अनुशासनहीनता के आरोप में 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया. उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रामगोपाल यादव दवारा बुलाए गए अधिवेशन में शामिल होने वाला हर कार्यकर्ता पार्टी से बाहर किया जाएगा. मुख्यमंत्री बने रहने के सवाल पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वे अब खुद मुख्यमंत्री चुनेंगे.