अखिलेश यादव ने रविवार को समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया. इसमें उन्होंने 2012 के चुनावी वादों को पूरा करने के साथ आगे की योजनाओं का ऐलान किया. उन्होंने आगरा, कानपुर और वाराणसी में मेट्रो चलाने का वादा किया. लैपटॉप की तर्ज पर स्मार्ट फोन देने की भी बात की. महिलओं को घोषणा पत्र में विशेष महत्व दिया गया है. यूपी रोजवेज में आधा किराया और विशेष चिकित्सा सुविधाएं जैसे तमाम वादे किए गए हैं.