दुर्गा निलंबन केस पर समाजवादी पार्टी के महासचिव और सांसद नरेश अग्रवाल बुरी तरह से भड़के हुए हैं. यूपी सरकार के अजब से फैसले को वो ये कहकर सही ठहरा रहे हैं कि राजा ने जो कह दिया, वही सही. मानो देश में लोकतंत्र नहीं राजतंत्र हो. और तो और IAS एसोसिएशन को चापलूस भी बता रहे हैं. मामले पर केंद्र सरकार को ये कहकर धमकी भी दे रहे हैं कि वो नोटिस भेजकर तो देखे.