scorecardresearch
 
Advertisement

PM मोदी ने बताया- ममता दीदी मेरे लिए भेजती हैं कुर्ते

PM मोदी ने बताया- ममता दीदी मेरे लिए भेजती हैं कुर्ते

राजनेताओं से दोस्ती का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने एक पुराना किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, जब मैं सीएम भी नहीं था, किसी काम से मैं संसद में गया था. गुलाम नबी आजाद और मैं गप्पे मार रहे थे. मीडिया वालों ने पूछा तुम आरएसएस वाले हो, गुलाम नबी से आपकी दोस्ती कैसे है. इस पर गुलाम नबी ने बहुत अच्छा जवाब दिया कि बाहर जो आप देखते हो ऐसा नहीं है. साथ ही पीएम मोदी ने यह भी बताया कि ममता दीदी साल में आज भी मेरे लिए एक-दो कुर्ते भेजती हैं. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी साल में 3-4 बार खास तौर पर ढाका से मिठाई भेजती हैं. ममता दीदी को पता चला तो वो भी साल में एक-दो बार मिठाई जरूर भेज देती हैं.

In an exclusive interview with PM Narendra Modi, Akshay Kumar asked PM Modi whether he has friends in opposition. To this PM Modi shared an old excerpt from his life where he went to the parliament for some work, and there he got into chit chat with his friend Ghulam Nabi Azad. When he came out media persons started asking him how a RSS person is a friend with Ghulam Nabi Azad. While talking about his relationship with the people in other parties, PM Modi also revealed that Mamata didi still sends me kurtas every year. Watch video.

Advertisement
Advertisement