पीएम मोदी ने खातो में जमा धन के बारे में बताया कि जब मैं गुजरात से CM बना तो मेरा बैंक अकाउंट नहीं था. जब MLA बना तो सेलरी आनी लगी. स्कूल में देना बैंक के लोग आए थे. उन्होंने बच्चों को गुल्लक दिया और कहा कि इसमें पैसे जमा करें और बैंक में जमा कर दें. लेकिन हमारे पास होता तब तो डालते. तब से अकाउंट यूं ही पड़ा रहा. पीएम ने बताया कि सरकार की तरफ से एक प्लॉट मिलता है, कुछ कम दाम में मिलता है फिर मैंने वो पार्टी को दे दियाय हालांकि कुछ नियम है जिस पर सुप्रीम कोर्ट में मामला है. जैसे ही वह क्लीयर होगा, प्लॉट मैं पार्टी के नाम कर दूंगा.
When Akshay Kumar asked PM Modi about his bank balance, PM Narendra Modi said that when I became the CM of Gujarat, then I did not had the bank account, and when I became the MLA then I started earning. He also recalled his school days, when people from Dena bank had come to his school and distributed piggy banks amongst the school children, they also asked children to collect money in those piggy banks and then deposit the amount in their bank accounts, but PM Modi, at that time, did not have balance to deposit, since then his bank account was nil. Watch video.