इंडियन मुजाहिदीन व सिमी अल कायदा के आदेश पर करते हैं हिंदुस्तान के किसी भी कोने में धमाका. ये बातें दिल्ली बम धमाकों की तफ्तीश के बाद सामने आई है. जयपुर धमाकों के आरोप में गिरफ्तार सिमी सदस्य शाहबाज़ ने माना है कि वो लादेन के भाषणों की सीडी व पर्चे तैयार कर अपने साथियों में बांटता था.