आतंकी संगठन अल कायदा ने पहली बार अपने किसी वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया है. अल कायदा की ओर से जारी ताजा वीडियो में कहा गया है कि अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, वर्ल्ड बैंक और नरेंद्र मोदी इस्लाम के दुश्मन हैं. इस वीडियो में अलकायदा ने धमकियां भी दी हैं.
al qaedas video mentions pm narendra modi name