बदरीनाथ में मूसलाधार बारिश के चलते अलकनंदा नदी की धार हाइवे पर उर पड़ी है. पहाड़ों से उतरती नदी तेज उफान के चलते बिखरकर बदरीनाथ हाइवे पर आ गई सैलाब के आगे सड़क गुम हो गई. पहाड़ दरकने से भी हाइवे में कई जगहों पर मलबा जमा हो गया है. सड़क दो दिनों से बंद पड़ी है और मौसम के देखते हुए फिलहाल खुलने के आसार नहीं हैं. देखें सुपरफास्ट खबरें.