scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर में बर्फबारी का नया दौर शुरू, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

कश्मीर में बर्फबारी का नया दौर शुरू, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

कश्मीर में रविवार से बर्फबारी का ताजा दौर शुरू हो गया है और अगले तीन दिनों तक यह जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रवेश के बाद घाटी भर में मध्यम से भारी बर्फबारी का पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. राज्य सरकार ने संभावित अप्रिय घटना के लिए तैयार रहने के लिए कहा है जो इस बर्फबारी से पैदा हो सकती है. राज्य के 9 जिलों के लिए ताजा चेतावनी जारी की है. जिसमें कुपवाड़ा, बांदीपोरा, बारामूला, कुलगाम, बड़गाम, गांदरबल, शोपियां, लेह और कारगिल शामिल है. और ज्यादा जानकारी के लिए देखें आजतक संवाददाता अशरफ वानी की रिपोर्ट.

Fresh spell of snowfall has started in Kashmir from Sunday and may continue for next three days in state. Met department has already issued alert for moderate to heavy snowfall across Valley after entrance of fresh western disturbance in system in state. State government has put all its resources ready for any possible untoward incident which may be created by this Snowfall.

Advertisement
Advertisement