scorecardresearch
 
Advertisement

अलका लांबा ने झूठा प्रस्ताव ट्विटर पर डाला- सौरभ भारद्वाज

अलका लांबा ने झूठा प्रस्ताव ट्विटर पर डाला- सौरभ भारद्वाज

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने को लेकर हुए विवाद में आम आदमी पार्टी ने माना है कि विधायक अलका लांबा और सोमनाथ भारती से गलती हुई है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आजतक से खास बातचीत में कहा है कि अलका लांबा ने झूठा प्रस्ताव ट्विटर पर डाला है. उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही अलका लांबा और सोमनाथ भारती से इस मामले में जवाब मांगेगी.

AAP has finally accepted that in the matter of former PM Rajiv Gandhi alleged involvement in anti Sikh riot, party mla Alka lamba and Somnath bharti has committed a mistake. Party Spokesperson Saurabh bharadwaj has said that very soon party leadership will ask a explanation from them. He said that Congress should first decide that whether they want an alliance with AAP or not.

Advertisement
Advertisement