कांग्रेस की युवा नेता अलका लांबा ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. कांग्रेस नेतृत्व से नाराज अलका लांबा का कहना है कि पिछले 20 साल से पार्टी से जुड़ी रही हूं, लेकिन कहीं न कहीं कुछ कमी लगती रही. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ मुट्ठीभर लोगों के हाथ में सरकार और कांग्रेस है.