scorecardresearch
 
Advertisement

आजम खान से लेकर दिग्विजय सिंह तक, सुनिए नेताओं की 'गंदी बात'

आजम खान से लेकर दिग्विजय सिंह तक, सुनिए नेताओं की 'गंदी बात'

अश्लील-ए-आजम की उपाधि से कुख्यात हो चुके आजम खान ने गुरुवार को बीजेपी सांसद और पीठासीन स्पीकर रमा देवी के प्रति जिस अभद्र लहजे और भाषा का इस्तेमाल किया. वो आजम खान की पुरानी फितरत है. इसका प्रदर्शन उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भी किया था और अपनी प्रतिद्वंदी जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. लेकिन आजम खान ऐसा करने वाले अकेले नेता नहीं हैं. सियासत में ऐसे नेताओं की भरमार है, जो मौका मिलते ही महिलाओं के प्रति अपने अभद्र विचार प्रकट कर देते हैं. सियासी भाषा में इसे नेताओं की जुबान फिसलना कहते हैं. आज हमने इसका एक ट्रेलर भी आपके लिए तैयार किया है.

Azam Khan always makes controversy over his misbehaved statements. This time Azam commented on the lady speaker Rama Devi in Lok Sabha, which created a very big controversy. We have made a trailer which shows most controversial statements of various political leaders, watch video.

Advertisement
Advertisement