scorecardresearch
 
Advertisement

हैदराबाद गैंगरेप: जहां दिशा से हुई दरिंदगी... वहीं पर शूट आउट, VIDEO

हैदराबाद गैंगरेप: जहां दिशा से हुई दरिंदगी... वहीं पर शूट आउट, VIDEO

हैदराबाद में ज‍िस हाइवे एनएच 44 पर 27 नवंबर की रात लेडी डॉक्टर का गैंगरेप हुआ. उसी हाइवे पर तेलंगाना पुल‍िस ने चारों आरोप‍ियों का एनकाउंटर कर द‍िया है. हैदराबाद पुल‍िस चारों आरोप‍ियों को मौके पर इसल‍िए लेकर गई थी ज‍िससे घटना का र‍िक्रि‍एशन क‍िया जा सका. यह घटना आज सुबह की है.  गौरतलब है कि दिशा से दरिंदगी की घटना को लेकर पूरे देश में जबरदस्त गुस्सा था. आरोपियों को तुरंत सजा देने की मांग हो रही थी. वीडियो देखें.  

Advertisement
Advertisement