दिल्ली में दरिंदगी का शिकार हुई गैंगरेप पीड़ित छात्रा का सिंगापुर में इलाज जारी है. माउंट एलिजाबेथ अस्पताल के मुताबिक पीड़िता को ब्रेन इंजरी भी हुई है. इसके अलावा पीड़िता फेफड़े और पेट के संक्रमण से भी पीड़ित है.