फिक्सिंग मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद विंदू दारा सिंह ने आजतक से बात करते हुए कहा, ‘मेरे बारे में तमाम गलत बातें लिखी और बोली जा रही हैं.’ उन्होंने कहा कि मेरी कभी भी वेंकी से न तो मुलाकात हुई न फोन पर बातचीत. उन्होंने गुरु मयप्पन के बारे में कहा कि वे उनके दोस्त और बहुत अच्छे इंसान हैं.