नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़ा बदलाव हो रहा है. 1 अप्रैल से 10 बैंकों का विलय प्रभावी हो रहा है. इस विलय के तहत देश के 6 सरकारी बैंकों का नाम और पहचान खत्म हो जाएगी. ये 6 बैंक हैं— ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, आंध्र बैंक, कार्पोरेशन बैंक, इलाहाबाद बैंक, सिंडिकेट बैंक हैं. अब ऐसे में सवाल है कि इन बैंकों का क्या होगा और इन बैंकों के ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा. विस्तार से जानकारी दे रहे हैं सईद अंसारी हैं.