देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज़ होते ही जबरदस्त यात्रियों की भीड़ जुट रही है, ऐसे में 18 और 19 तारीख को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2 दिन के प्रवास के दौरान बाबा केदारनाथ और बाबा बद्रीविशाल के दर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री 18 तारीख को बाबा केदारनाथ के दर्शन कर 19 तारीख की सुबह बद्रीनाथ धाम जाकर पूजा अर्चना करेंगे. बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट होते हुए अपने अगले गंतव्य तक पहुंचेंगे. आज तक संवाददाता दिलीप सिंह राठौड़ की रिपोर्ट.