रैगिंग करेंगे तो बचेंगे नहीं, जुर्माना होगा, वो भी ऐसा-वैसा नहीं, लाखों का. इलाहाबाद के ट्रिपल आई.टी. में बी.टेक. की 19 लड़कियों पर रैगिंग के आरोप लगे. आरोप सही साबित हुए और अब मैनेजमेंट ने उनसे साढ़े नौ लाख रूपये जुर्माना भरने को कहा है.