रविवार शाम 7 बजे संगम नगरी में मची थी मातमी चीख पुकार. इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर बदइंतजामी की ऐसी भगदड़ मची कि 36 लोग मौत के मुंह में समा गए. हादसे के बाद भी देश उन लोगों के आंसुओं का हिसाब मांग रहा है. जिन लोगों का घर परिवार बदइंतजामी के भगदड़ में उजड़ गए.