रांची की शूटर तारा सहदेव के मामले में पल-पल गुत्थी उलझती ही जा रही है. तारा के पति रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां केसर मुस्लिम है, उसके पिता हिंदू थे. उसकी मां भी शादी के बाद हिंदू बन गई थीं, लेकिन अपने पति की मौत के बाद उन्होंने फिर से इस्लाम कबूल कर लिया.
alleged forcible conversion case tara's mother in low is muslim