लखनऊ में आजतक के खास प्रोग्राम पंचायत आजतक में शनिवार को राजनेताओं ने कई मुद्दों पर बात की. सपा की साइकिल पर सवार होकर राज्यसभा गए अमर सिंह ने अपने निष्कासन और दूसरी पारी के सवाल पर कहा कि लोग जिसे निष्कासन समझ रहे थे, वह दरअसल उनके लिए अवकाश था. राजनीतिक अवकाश को उन्होंने बड़ अच्छे तरीके से गुजारा है.