केंद्र की संप्रग सरकार के सितारे जब गर्दिश में थी तो समाजवादी पार्टी ने उसकी नैया पार लगाई थी. लेकिन समाजवादी पार्टी को उसके बदले कांग्रेस से अपमान और अविश्वास के सिवा कुछ भी नहीं मिला. ये आरोप लगाया है सपा के महासचिव अमर सिंह ने.