सांप्रदायिक सौहार्द की एक खूबसूरत मिसाल तब देखने को मिली जब बालटाल बेस कैंप के पास एक तरफ जुम्मे की नमाज़ पढ़ी जा रही थी, वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हो रहे थे. जिस जगह लोगों ने नमाज पढ़ी गई वहां से कुछ ही दूर पर बाब बर्फानी की गुफा है. अब तक एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु आ चुके हैं. ऐसी मिसाल बहुत कम जगह देखने को मिलती है. इस गुफा तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए मुस्लिम भी हिंदुओं की मदद करते हैं.