कोरोना वायरस के चलते इस साल की अमरनाथ यात्रा की तारीखों को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति है. इस बीच अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने सुबह और शाम को होने वाली आरती का सीधा प्रसारण करने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि इस बार सिर्फ बालटाल रूट से अमरनाथ यात्रा होगी. हेलीकॉप्टर से यात्रा पर भी विचार किया जा रहा है, लेकिन अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. देखिए अशरफ वानी की रिपोर्ट.