सोच और सपने कैसे हकीकत का रूप लेकर असल ज़िंदगी में फर्राटे भरते हैं, जुगाड़ कार इसकी एक शानदार मिसाल है. ये छोटी सी कार एक लीटर पेट्रोल में 300 किलोमीटर दौड़ती है. इसके लिए इन नौजवानों ने इसकी बॉडी को ग्लास फाइबर और एल्युमिनियम जैसे हल्के लेकिन मजबूत पदार्थों का इस्तेमाल किया है.