scorecardresearch
 
Advertisement

देखें, कैसे हुई जगुआर विमान की क्रैश लैंडिंग?

देखें, कैसे हुई जगुआर विमान की क्रैश लैंडिंग?

अंबाला (Ambala) में एक पक्षी (Bird) से टकराने के बाद वायुसेना के एक जगुआर विमान (Jaguar Aircraft) की लैंडिंग हुई थी. लेकिन उससे पहले पायलट (Pilot) ने फाइटर जेट (Fighter Jet) को क्रैश (Crash) होने से बचाने के लिए उसके फ्यूल टैंक (Fuel Tank) को गिरा दिया था. जिसका वीडियो भारतीय वायुसेना ने रिलीज किया है. पक्षियों से टकराते ही जगुआर के एक इंजन में खराबी आ गई. एक इंजन में खराबी का मतलब था विमान के साथ कुछ भी हो सकता था. पायलट ने भी खतरे की गंभीरता को समझने में देरी नहीं की. पक्षियों से टक्कर के चंद सेकेंड में ही पायलट ने विमान से दो अतिरिक्त ईंधन टैंक और कैरियर बम लाइट स्टोर्स पॉड को जमीन पर गिराने का फैसला ले लिया. तस्वीरें देखिये किस तरह टैंक और सीबीएलएस पॉड्स विमान से अलग होकर जमीन की तरफ गिर रहे हैं.

The Indian Air Force on Friday praised the pilot of a Jaguar aircraft who safely landed the aircraft after one of its engines failed, saving the lives of civilians in the area. The Air Force said the Jaguar aircraft had taken off from the Ambala air force station in Haryana for a training mission on Thursday morning. The aircraft was carrying two additional fuel drop tanks and Carrier Bomb Light Stores pods or practice bombs.

Advertisement
Advertisement