scorecardresearch
 
Advertisement

खौफनाक सड़क हादसा, कार काटकर निकाले गए शव

खौफनाक सड़क हादसा, कार काटकर निकाले गए शव

अंबाला में अमृतसर दिल्ली नेशनल हाईवे पर देर रात भीषण हादसा हो गया. दिल्ली नंबर की एक कार को ट्रक ने पीछे से इतनी जोर से टक्कर मारी की कार आगे पिलर पर जा टकराई और उसके परखच्चे उड़ गए. कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के शव कार में ही फंस गए , जिसे बाद में कार कटवा कर शव निकाले गए. दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

In a horrific road accident on Amritsar Delhi National Highway in Ambala, a car was hit by the truck from behind. After being hit by the truck, the car collided with a pillar. All the four members present inside the car lost their lives.

Advertisement
Advertisement