अंबाला में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस ओर्गनाइजिंग कमेटी के सेक्टरी व फीनिक्स क्लब के पूर्व चेयरमेन नरेश चड्डा पर लगा है सनसनीखेज आरोप. आरोप ये है कि वो अम्बाला सरकारी लोक निर्माण विश्राम गृह एक युवती के साथ रंग रेलियां मना रहे थे.