उत्तर प्रदेश की गिनती देश के बीमारु राज्यों में होती है. हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे सुधारने का दावा किया है. इसी के मद्देनजर आजतक ने यूपी के अलग अलग शहरों में एंबुलेंस सेवा का रिएलिटी टेस्ट किया और खुलासा हुआ कि शहर शहर इस सुविधा में खामी ही खामी है.