scorecardresearch
 
Advertisement

अमेरिका: कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग, 3,50,000 एकड़ का इलाका हुआ खाक

अमेरिका: कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग, 3,50,000 एकड़ का इलाका हुआ खाक

अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों की भीषण आग डरा रही है. खतरा रिहायशी इलाकों में बढ़ता जा रहा है. इस आग में 50 घर जलकर खाक हो चुके हैं. हजारों लोगों को घर छोड़ना पड़ा है. 72 घंटे में कैलिफोर्निया के आस-पास 11 हजार बार बिजली गिरी. इससे करीब 367 जगहों पर आग लग गई. इनमें से 23 जगहों पर इसका असर ज्यादा रहा. इलाके में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है. फायर डिपार्टमेंट लगातार आग बुझाने में लगा है. उत्तरी कैलिफोर्निया स्थित वैकाविल इलाका आग से सबसे ज्यादा प्रभावित है. देखिए रिपोर्ट.

The wildfires that continued to rip across Northern California on Thursday have forced 62,000 people from their homes and threaten evacuations for 100,000 more. Firefighters have struggled to contain the blazes, and massive smoke clouds have harmed the air quality. The group of wildfires threatening Vacaville, called the L.N.U. Lightning Complex, has already destroyed more than 105 homes and other buildings.

Advertisement
Advertisement