अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के अल्टीमेटम से खौफ में है पाकिस्तान..आतंकवाद के नाम पर अमेरिका को ठगता रहा है पाकिस्तान..भारत तो पाकिस्तान की मक्कारी को हमेशा से सामने लाता रहा है..लेकिन नए साल के पहले दिन जब ट्रंप ने पाकिस्तान पर हंटर चलाया तो आतंकी हाफिज सईद पर कार्रवाई को मजबूर हो गया पाकिस्तान. हाफिज के आतंकी संगठनों को फंडिंग बंद करने के साथ ही संपत्तियां जब्त करने की भी तैयारी चल रही है.