अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र के बीच द्विपक्षीय शुरू होने से पहले ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं. पीएम मोदी ने आतंकवाद पर खुले मन से बातचीत की और साफ-साफ अपना पक्ष रखा. ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी रॉकस्टार एलविस प्रेस्ली की तरह लोकप्रिय हैं. देखें, और क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप.
PM Narendra Modi and President Donald Trump, who met at the sidelines of the United Nations General Assembly in New York, heaped praises on each other during the press briefing. Donald Trump said that I remember India before [before PM Modi rule], not intimately, but I remember India before, it was very torn, it was a lot fighting and he brought it all together.