scorecardresearch
 
Advertisement

हेडली मामले में अमेरिका का डबल क्रॉस!

हेडली मामले में अमेरिका का डबल क्रॉस!

अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने भारत को बड़ा झटका दिया है. गुनाह कबूलने के नाम पर लश्कर आतंकी हेडली से ऐसी डील कर ली है जिसमें भारत के लिए शर्मिंदगी औऱ हेडली के लिए सिर्फ औऱ सिर्फ रियायतें हैं. यानी मुंबई हमले की साजिश में शामिल होने सहित 12 गुनाह कबूलने के बावजूद उसे सजा-ए-मौत नहीं हो सकती, ट्रायल के लिए उसे भारत नहीं लाया जा सकता औऱ कुछ दिनों बाद ऐसा भी संभव है कि वो जेल की सलाखों से बाहर आकर आजाद जिंदगी जिए.

Advertisement
Advertisement