कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. राहुल ने ट्वीट करके लिखा, अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था. पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है. कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला. क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?. वीडियो में देखें राहुल गांधी का दावा सच्चा है या झूठा.
Congress President Rahul Gandhi has accused PM Modi of lying about the Amethi ordnance factory. In a tweet, Rahul Gandhi said that, I have inaugurated the Amethi ordnance factory in 2010. From few years, production of small weapons has been going on in the factory. Yesterday, you reached Amethi and lied to the people of Amethi. Do not you feel ashamed? Watch video to find out whether the claims of Rahul Gandhi are true or false?